फर्रुखाबाद:जिले में शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुल 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उपमुख्यमंत्री प्रसिद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में बौद्ध महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में फर्रुखाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस की अपराधियों के खिलाफ जो भी कार्रवाई चल रही है, वह होती रहेगी. अखिलेश यादव के दबाव में सरकार जो अभियान चला रही है उसे रोकने वाली नहीं है.
46 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
फर्रुखाबाद केसंकिसा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 4375.44 लाख की कुल 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें फर्रुखाबाद और कन्नौज जिले की परियोजनाएं शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- सभी को नौकरी देने का वादा कभी नहीं किया, देश में मंदी नहीं है : प्रसाद
घुसपैठियों को वापस जाना पड़ेगा अपने देश
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और जहां पर भाजपा की सरकार है, वहां पर फैसला स्पष्ट है कि जो घुसपैठिए दूसरे देशों से आए हैं, उनमें हिंदू, सिख और जैन को छोड़कर जो घुसपैठिए आए हैं, उनके लिए दुनिया में कोई दूसरा स्थान नहीं है. उनको अपने देश वापस जाना ही पड़ेगा.