उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा कटरी में घेराबंदी, फायरिंग और भागदौड़ के बाद एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - फर्रुखाबाद में पुलिस मुठभेड़

कन्नौज जिले में खाद व्यापारी और नौकर अपहरण मामले में पुलिस ने गैंग के एक अन्य आरोपी रंजीत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फर्रुखाबाद के गंगा की कटरी क्षेत्र में हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे.

खाद व्यापारी और नौकर अपहरण मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
खाद व्यापारी और नौकर अपहरण मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 9:12 AM IST

फर्रुखाबाद:पुलिस ने शनिवार रात गंगा की कटरी क्षेत्र में घेराबंदी कर खाद व्यापारी और नौकर अपहरण मामले में फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार रात कन्नौज खाद व्यापारी और नौकर अपहरण मामले में धरपकड़ के बाद पुलिस ने दो आरोपी गैंग लीडर राम मिस्टर यादव व उसके एक साथी को जिले के गंगा की कटरी से गिरफ्तार किया था. कन्नौज पुलिस व एसओजी ने कॉबिंग के दौरान अपहृत व्यापारी विकास और उसके नौकर को मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया था. इसके बाद से पुलिस इस मामले में फरार तीन अन्य अरोपियों की तलाश कर रही थी.

शनिवार देर रात एसओजी व पुलिस टीम को फर्रुखाबाद स्थित बरगदिया घाट के कटरी क्षेत्र में अपहरणकर्ता के अन्य साथियों की मिलने की सूचना मिली. इसके बाद कॉम्बिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई हो गई. जिसमें बदमाश रंजीत यादव को एसओजी व पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उसके अन्य 2 बदमाश भागने में सफल रहे. दोनों फरार बदमाश फर्रुखाबाद के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी रंजीत यादव को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

खाद व्यापारी और नौकर अपहरण मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
कन्नौज में खाद व्यापारी के अपहरण के मामले में शुक्रवार देर रात दबोचा गया गैंग लीडर राम मिस्टर यादव फतेहगढ़ कोतवाली का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस के मुताबिक इसके खिलाफ 36 संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं. इस पर भू-माफिया और गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए भी उसने फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गंजा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गैंग लीडर राम मिस्टर 20 दिन पहले ही यह जेल से छूटा था. पुलिस के मुताबिक राम मिस्टर यादव ने जेल में ही अपहरण की साजिश रची थी. फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला दुर्ग सिविल लाइन निवासी शातिर राम मिस्टर यादव को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने 4 मई की रात भुडेरा मोड़ से 600 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया था. राम मिस्टर यादव ने अपनी पत्नी गुड्डी देवी राजेपुर ब्लॉक के गांव सुंदरपुर से प्रधान पद का चुनाव लड़ाया था. मतदान वाले दिन भी आरोपी राम मिस्टर ने फायरिंग व मारपीट की थी. जिसके बाद पुलिस ने मतगणन में जाने के दौरान उसे गिरफ्तार किया था.


इसे भी पढ़ें-बदमाशों के चंगुल से 24 घंटे में पुलिस ने व्यापारी को छुड़ाया, दो गिरफ्तार

सीओ नितेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि अपहरणकर्ता के कुछ साथी यहां पर गंगा कटरी क्षेत्र में छुपे हुए हैं. पुलिस व एसओजी टीम की कॉम्बिंग के दौरान आरोपी रंजीत यादव को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया इस दौरान उसके द्वारा पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की गई. रंजीत के दो साथी भागने में सफल रहे उनकी तलाश जारी है.

क्या है मामला

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे के खाद व्यापारी विकास गुप्ता और उसके नौकर असलम का गुरुवार रात कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने उसे खाद खरीदने के बहाने दुकान पर बुलाया था. जब व्यापारी ने दुकान खोलने के लिये शटर उठाया तो बदमाशों ने असलहों के दम पर उसका नौकर के साथ का अपहरण कर लिया. आईजी कानपुर ने मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे. इसके बाद पुलिस एक्शन में आयी.

एसपी प्रशांत वर्मा ने एएसपी की अगुवाई में 6 टीमों को व्यापारी का सुराग ढूंढने में लगाया था. बदमाशों ने शुक्रवार को व्यापारी के चाचा के पास 30 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए फोन किया. पुलिस ने फिरौती की रकम देने के स्थान की घेराबंदी की और देर शाम दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. खाद व्यापारी व नौकर को फतेहगढ़ से सकुशल मुक्त कराया गया.

फर्रुखाबाद जनपद के हिस्ट्रीशीटर राममिस्टर ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर अपहरण को अंजाम दिया था. पुलिस ने राममिस्टर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस फरार तीन अरोपियों की तलाश कर रही थी.

Last Updated : Jul 18, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details