उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आईं 10 से ज्यादा गाय

फर्रुखाबाद जिला कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 10 से अधिक गायों की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आकर हुई गायों की मौत के मामले की जांच की जा रही है.

ईटीवी भारत
ट्रेन की चपेट में आईं करीब 12 गाय

By

Published : Jan 11, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 3:35 PM IST

फर्रुखाबादःउत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज रेलवे स्टेशन गुमटी नंबर 138-सी के पास ट्रेन की चपेट में आने से करीब 10 से अधिक गायों की मौत हो गई है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें- बर्बाद फसलों का बीमा कंपनियों से दिलाया जाए क्लेम, पूर्व सांसद लिखेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र

फर्रुखाबाद स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर कमालगंज स्टेशन गुमटी नंबर 138-सी के पास यह हादसा हुआ. देर रात रेलवे ट्रैक पर गायों का झुंड अचानक आ गया होगा. जहां ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों को लगी, तो उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

वहीं कमालगंज स्टेशन क्षेत्र के गुमटी नंबर 138- सी पर गेट पर तैनात जमीर अहमद ने बताया की घटना करीब रात 11 से 12 के बीच की है. रात्रि में जिसकी ड्यूटी होगी उसने उच्च अधिकारियों को सूचना दी होगी. तभी ट्रैक साफ हो गया है. रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजर रही हैं. हादसे में 10 से ज्यादा गाय कट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 11, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details