फर्रुखाबादःउत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज रेलवे स्टेशन गुमटी नंबर 138-सी के पास ट्रेन की चपेट में आने से करीब 10 से अधिक गायों की मौत हो गई है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
फर्रुखाबाद कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आईं 10 से ज्यादा गाय
फर्रुखाबाद जिला कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 10 से अधिक गायों की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आकर हुई गायों की मौत के मामले की जांच की जा रही है.
फर्रुखाबाद स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर कमालगंज स्टेशन गुमटी नंबर 138-सी के पास यह हादसा हुआ. देर रात रेलवे ट्रैक पर गायों का झुंड अचानक आ गया होगा. जहां ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों को लगी, तो उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
वहीं कमालगंज स्टेशन क्षेत्र के गुमटी नंबर 138- सी पर गेट पर तैनात जमीर अहमद ने बताया की घटना करीब रात 11 से 12 के बीच की है. रात्रि में जिसकी ड्यूटी होगी उसने उच्च अधिकारियों को सूचना दी होगी. तभी ट्रैक साफ हो गया है. रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजर रही हैं. हादसे में 10 से ज्यादा गाय कट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप