फर्रुखाबादःजनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र ( Rajepur police station area) में चोरों ने बुधवार की रात होमगार्ड और उसके भाई के घर से नकदी व जेवर पार कर दिए. चोरी की जानकारी पर होमगार्ड और उनके परिजन दंग रह गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड और उसके भाई से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बमियारी निवासी अनिल कुमार होमगार्ड में तैनात हैं. वर्तमान समय में एसडीएम अमृतपुर की सुरक्षा में उनकी तैनाती की गई है. बुधवार रात अनिल कुमार अपने कमरें में सो रहे थे. रात में उनकी पत्नी अनीता ने कमरे बिखरा सामान देखकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. चोरी की जानकारी होने पर परिजन दंग रह गए. परिजनों ने बताया कि लगभग एक दर्जन चोर कमरे में घुसे थे. अनीता को देखकर चोर उसके सामने ही दो बक्से उठा ले गये. अनीता के शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि चोरों ने होमगार्ड अनिल कुमार का कमरा बाहर से बंद कर दिया था. जिसकी अनीता ने कुंडी खोलकर घर में चोरी होने की जानकारी दी. होमगार्ड अनिल ने अपने पड़ोस में रह रहे भाई संजीव को आवाज दी. संजीव ने देखा कि उसके भी 2 कमरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.