फर्रुखाबाद: जिले में सपा नेता तारीख सेठ के यहां आईटी का छापा पड़ा है. तारीक सेठ के फ्लोर मिल पर अचानक जीएसटी की टीम पहुंच गई. आयकर विभाग और जीएसटी की टीम ने मिलकर छापेमारी की. टीम इससे पहले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन, अजय चौधरी और कई जूता कारोबारियों पर छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है. जीएसटी टीम फ्लोर मिल में सभी ताले खुलवाने की कोशिश कर रही है.
थाना कमालगंज के ग्राम ईशापुर निवासी सपा नेता हाजी तारीक सेठ वर्तमान में फतेहगढ़ चौराहे के निकट अपने आवास में रह रहे हैं. उनकी कमालगंज में फ्लोर मिल है. उसी में कोल्ड स्टोरेज भी संचालित होता है. बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे राज्य जीएचटी विभाग की विशेष जांच शाखा और स्थानीय थाना पुलिस ने उनकी फ्लोर मिल में छापेमारी की. हाजी तारीक सेठ सपा सुप्रीमो के खास लोगों में शुमार होते हैं.
आयकर विभाग की टीम मिल के मैनेजर से पूछताछ कर रही है. अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को मिल से बाहर निकाल रखा गया है. मीडिया को भी अंदर जाने से रोका गया. इस मामले में जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर हीरालाल ने बताया कि तारीक सेठ मुंबई समेत कई राज्यों व विदेशों में कच्चे माल की सप्लाई करते हैं. टीम जांच कर रही है. प्रथम दृष्ट्या कर चोरी का मामला संज्ञान में आ रहा है. मुंबई ऑफिस से जरूरी कागजात मंगवाए जा रहे हैं.