फर्रुखाबाद:जिले में कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम बहवलपुर में 3 दिन पहले निकाली गई धार्मिक यात्रा पर अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से पानी डालने का मामला एक बार फिर गरमा गया. ग्रामीणों की सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया.
वहीं, एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहवलपुर के अंतर्गत यहां पर गांव के अंदर ही काली माता का एक जुलूस निकाला जा रहा था. करीब रात 8:00 बजे जब मुस्लिम आबादी से गुजर रहा था तभी वहीं, पर बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान पानी के छींटे जुलूस पर गिर गए थे. उसके बाद वहां पर कोई विवाद नहीं हुआ. जुलुस शांतिपूर्वक समाप्त हो गया. समाप्ति के बाद एक वर्ग के लोगों ने इसका विरोध किया. उसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान तय हुआ कि आगे विरोध नहीं होगा.
इसे भी पढ़ेंःमहंगाई से जनता की हालत खराब, कम नहीं हो रही भाजपा सरकार की संवेदनहीनता: अखिलेश यादव