फर्रुखाबाद: जनपद में सट्टेबाज बड़े पैमान पर सक्रिय हो रहे हैं. पुलिस ने आईपीएल के सट्टे के शक में सभासद के घर में दबिश दी. कई जगह पुलिस ने छापेमारी भी की. वहीं, कई भाजपा नेता पैरवी में पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कराने की बात कह रही है.
रविवार शाम को पुलिस ने सभासद के घर में दबिश दी थी. आईपीएल के सट्टे का शक होने पर कई जगहों पर छापा मारा गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोच लिया. पूछताछ में पकड़े गए राहुल ने सट्टे का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि नुनहाई निवासी महेश बाबू अग्निहोत्री के घर पर आईपीएल सट्टा होता है.