उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जांच अधिकारी अवकाश पर, प्रभारी ने लगा ही बहाली की रिपोर्ट - investigation report sent without investigating officer

जिले में सहायक अध्यापिका की जांच मामले में जांच अधिकारी के अवकाश पर जाने के बाद प्रभारी अधिकारी ने अध्यापिका के बहाली की संस्तुति कर दी. वहीं बीएसए का कहना है कि अभी उन्हें इस संबंध में जांच रिपोर्ट नहीं मिली है.

बीएसए कार्यालय.
बीएसए कार्यालय.

By

Published : Dec 20, 2020, 11:02 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में निलंबन और बहाली की कार्रवाई मनमाने तरीके से की जा रही है. ऐसा ही मामला ब्लॉक बढ़पुर में सामने आया है. यहां पर बीएसए ने निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक का चार्ज लेने पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया था और जांच खंड शिक्षा अधिकारी शमशाबाद को सौंपी थी. वहीं खंड शिक्षा अधिकारी के अवकाश पर जाने के बाद प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षका के बहाली की संस्तुति कर दी.



जानकारी के अनुसार डीएम से शिकायत की गई थी कि वरिष्ठ सहायक अध्यापक मिथिलेश यादव द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक का चार्ज नहीं लिया जा रहा है. डीएम के निर्देश पर कंपोजिट विद्यालय गढ़िया का नवंबर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सहायक अध्यापिका को निलंबित करते हुए बीईओ शमशाबाद शिव शंकर मौर्य को मामले की जांच के निर्देश दिए थे.


शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के बाद बीते सप्ताह बीईओ शमशाबाद अवकाश पर चले गए और वेगिस गोयल को शमशाबाद का भी चार्ज दे दिया गया. मामले में 17 दिसंबर को प्रभावी बीईओ ने बीएसए को भेजी जांच रिपोर्ट में निलंबित शिक्षकों के बहाली की संस्तुति कर दी. उन्होंने बीएसए को भेजे गई रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापिका मिथिलेश यादव का स्पष्टीकरण मिलने के बाद. भविष्य में उन्हें लापरवाही न बरतने की चेतावनी देते हुए बहाल किए जाने की संस्तुति की है. हालांकि उन्होंने अभी भी चार्ज नहीं लिया है.

वहीं प्रभारी बीईओ वेगिस गोयल ने बताया 16 दिसंबर को उन्हें बीएसए कार्यालय से शिक्षिका की जांच मिली थी. शिक्षिका मिथलेश ने अपने जवाब में भविष्य में कोई भी लापरवाही नहीं करने को कहा है, जिस पर 17 दिसंबर को उन्हें चेतावनी देते हुए बहाली की संस्तुति कर दी गई. अब शिक्षिका को बहाल करना या न करना उच्चधिकारी के हाथ में है. बीएसए लालजी यादव ने बताया निलंबित शिक्षिका मिथिलेश यादव की जांच बीईओ शमशाबाद को दी गई थी. उन्हें जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details