उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही, 9 शिक्षकों की जांच अधूरी - फर्रुखाबाद में शिक्षकों की जांच

फर्रुखाबाद में 9 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. जबकि एसआइटी ने नवंबर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सूची भेज कर इनके शैक्षिक अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी.

Breaking News

By

Published : Feb 9, 2021, 6:47 PM IST

फर्रुखाबादः बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मानव संपदा पोर्टल पर एसआइटी जांच में संदिग्ध मिले जिले के नौ शिक्षकों के अभिलेखों की जांच विभाग अभी तक पूरी नहीं कर सका है. एसआइटी ने नवंबर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सूची भेज कर इनके शैक्षिक अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारी एक दूसरे के पाले में गेंद डालकर पल्ला झाड़ने में लगे हैं.

9 शिक्षकों की जांच नहीं हुई पूरी

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा फीडिंग होने के बाद एसआइटी ने जांच की थी. जुलाई 2020 में जिले के 9 शिक्षकों की डिग्रियां संदिग्ध मिली थी. एसआइटी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर इनका वेतन रोकते हुए जांच करने को कहा था.

7 महीने में जांच नहीं हुई पूरी
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोकने के बाद संबंधित बीईओ को निर्देश दिए थे, कि वो इन शिक्षकों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. 7 महीने बीतने जा रहे हैं. अभी तक विभाग ने शिक्षकों के अभिलेखों की जांच पूरी नहीं हो सकी है.

बीईओ को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. सभी बीईओ से जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details