फर्रुखाबाद :जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र में 12 अप्रैल को जेवर हड़पने की नियत से महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक वृद्ध की हत्या कर दी थी. हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को खेत में दफना दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद महिला की निशानदेही पर पुलिस जेसीबी से उस जगह पर खुदवाई कराई जहां पर शव दफनाया गया था. शव बरामद नहीं हुआ. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दरअसल, पड़ोसी जनपद एटा के थाना जैथरा के रहने वाले देशराज का संबंध महिला गीता वर्मा से हो गया था. गीता का पति दो वर्ष पूर्व मर गया था. गीता अपनी ससुराल जनपद कन्नौज के कस्बा छिबरामऊ में रहती थी. उसे रुपये की जरूरत हुई तो वह देशराज से जेवर ले गई. काफी समय तक जेवर न वापस करने पर देशराज गीता पर जेवर वापस करने के लिए दबाव बनाने लगा. जेवर हड़पने की नियत से गीता ने अपने साथी प्रदीप निवासी रिटोल के साथ उसकी हत्या की योजना बनाई. गीता और प्रदीप ने देशराज को 12 अप्रैल को फोन कर कायमगंज बुलाया. दोनों ने उसकी रस्सी से गला कस हत्या करने के बाद शव को प्रदीप के खेत में दफना दिया.