फर्रुखाबादः जिले में गुरुवार को डीएम मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जिला कारागार और केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं दोनों अधिकारियों ने बैरकों में बंद कैदियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी.
बंदियों को मिलेंगे चार-चार कंबल, जानें किसने दिए निर्देश - कंबल वितरित करने के निर्देश
फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को एसपी और डीएम ने जिला जेल और फतेहगढ़ जेल का औचक निरीक्षण कियाा. इस दौरान डीएम ने बंदियों को सर्दी में चार-चार कंबल वितरित करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण से मचा हड़कंप
डीएम-एसपी के अचानक निरीक्षण के लिए आने से दोनों जेलों में हड़कंप मच गया. उन्होंने जेलों में ठंड से बचाव के इंतजाम देखे. किसी भी बंदी को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं मिली. अधिकारियों ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बंदियों को मास्क अवश्य लगवाए जाएं. वर्जित सामग्री किसी भी दशा में अंदर न लाने के निर्देश दिये. पाकशाला का निरीक्षण और भोजन गुणवत्ता का जायजा लिया. पाकशाला में साफ-सफाई व्यवस्था देखी. भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए.
डीएम मानवेंद्र सिंह नें बन्दियों को शीतलहर से बचने के लिए चार-चार कंबल वितरित करने के निर्देश दिये. शीत लहर और कोरोना महामारी के दृष्टिगत समय-समय पर बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए. कोरोना सैम्पलिंग कराने के भी निर्देश दिए. मरीजों के स्वास्थ्य का विशेष कर रखा ध्यान रखनें के निर्देश दिये.