फर्रुखाबाद :जिले में शुक्रवार को निकाय चुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए. देर रात वत्सला अग्रवाल को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया. वह लगातार तीसरी बार फर्रुखाबाद नगर पालिका की चेयरमैन चुनी गईं. वहीं कायमगंज नगर पालिका में शरद गंगवार निर्दलीय जीते. नगर पंचायत कमालगंज में राजबेटी शंखवार भी निर्दलीय जीती हैं. नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में ऊषा देवी ने निर्दलीय जीत दर्ज की है. नगर पंचायत खीमसेपुर में भाजपा से पुष्पराज सिंह जीते हैं. नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में भाजपा से अनुपमा वर्मा जीती हैं. नगर पंचायत नवाबगंज में अनिल राजपूत निर्दलीय जीते हैं. नगर पंचायत शमशाबाद में जोया शाह सपा से जीती हैं. नगर पंचायत कंपिल में राजवती सपा से जीती हैं.
बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल को 35,514 व समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी एकता को 32,661 मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता को 31041 वोट मिले. रात में बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल को 2769 वोट से विजेता घोषित करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे. इसके अलावा नोटा को 232 मत मिले.