उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में पार्टी प्रत्याशियों पर भारी पड़े निर्दलीय, बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने रचा इतिहास - फर्रुखाबाद निकाय चुनाव परिणाम

फर्रुखाबाद में निकाय चुनाव में इस बार निर्दलीय पार्टी प्रत्याशियों पर भारी पड़ गए. वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया.

फर्रुखाबाद में बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने रचा इतिहास
फर्रुखाबाद में बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने रचा इतिहास

By

Published : May 14, 2023, 4:05 PM IST

फर्रुखाबाद में बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने रचा इतिहास.

फर्रुखाबाद :जिले में शुक्रवार को निकाय चुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए. देर रात वत्सला अग्रवाल को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया. वह लगातार तीसरी बार फर्रुखाबाद नगर पालिका की चेयरमैन चुनी गईं. वहीं कायमगंज नगर पालिका में शरद गंगवार निर्दलीय जीते. नगर पंचायत कमालगंज में राजबेटी शंखवार भी निर्दलीय जीती हैं. नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में ऊषा देवी ने निर्दलीय जीत दर्ज की है. नगर पंचायत खीमसेपुर में भाजपा से पुष्पराज सिंह जीते हैं. नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में भाजपा से अनुपमा वर्मा जीती हैं. नगर पंचायत नवाबगंज में अनिल राजपूत निर्दलीय जीते हैं. नगर पंचायत शमशाबाद में जोया शाह सपा से जीती हैं. नगर पंचायत कंपिल में राजवती सपा से जीती हैं.

बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल को 35,514 व समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी एकता को 32,661 मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता को 31041 वोट मिले. रात में बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल को 2769 वोट से विजेता घोषित करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे. इसके अलावा नोटा को 232 मत मिले.

फर्रुखाबाद नगरपालिका पर बसपा ने फिर से कब्जा जमाया. नगर पंचायत संकिसा, खिमसेपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की. सपा ने शमशाबाद व कंपिल नगर पंचायत में जीत दर्ज की. कायमगंज नगरपालिका के साथ नवाबगंज, मोहम्मदाबाद व कमालगंज नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. चुनाव में निर्दलीय पार्टी प्रत्याशियों पर भारी पड़े. मीडिया से बातचीत में वत्सला अग्रवालने बताया कि प्रचार के दौरान वह अपने साथ एक डायरी लेकर चलती थीं, लोग जो भी समस्या बताते थे वह उसे नोट कर लेती थीं, अब वह इसे देखकर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराएंगी.

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में आचार संहिता उल्लंघन में बसपा प्रत्याशी और पूर्व एमएलसी समेत 18 के खिलाफ एफआईआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details