उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज बस हादसाः एक परिवार के पांच लोग लापता, परिजन में मायूसी - फर्रुखाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बस हादसे के बाद कमालगंज का एक परिवार लापता हैं. परिजनों के मुताबिक दंपती और उसके तीन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.

etv bharat
एक परिवार को पांच लोग हादसे के बाद लापता.

By

Published : Jan 12, 2020, 12:08 PM IST

फर्रुखाबाद:छिबरामऊ में हुए बस हादसे में फर्रुखाबाद के कमालगंज का एक परिवार लापता हैं. दंपती और उसके तीन बच्चों का न तो कोई सुराग मिल पा रहा है और न ही अस्पताल में वह भर्ती हैं. हादसे के बाद शुक्रवार देर रात से परिजन उन्हें तलाश रहे हैं. किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिवार गुमसुम है.

एक परिवार को पांच लोग हादसे के बाद लापता.
एक परिवार को पांच लोग हादसे के बाद लापता.

बस हादसे में लापता है ये परिवार

  • जयपुर के सांगानेर के गांव उगरापुर निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद लईक परिवार समेत रहकर पेंटिंग का काम करते हैं.
  • 25 दिसंबर को वह पत्नी शाहिदा बेगम को दवा दिलाने के लिए कमालगंज आए थे.
  • उनके साथ 11 वर्षीय पुत्री शादिया, नौ वर्षीय पुत्र शान, सात वर्षीय सैफ भी थे.
    एक परिवार को पांच लोग हादसे के बाद लापता.
  • शुक्रवार को उन्हें वापस जयपुर के लिए जाना था.
  • मोहम्मद ने विमल चतुर्वेदी बस सर्विस की बस से टिकट बुक कराई थी.
  • शुक्रवार शाम तकरीबन छह बजे वह परिवार समेत रजीपुर से बस में सवार हुए.
  • उनके साथ गांव के ही छम्मीलाल अपने पुत्र सौरभ के साथ जयपुर जाने के लिए बैठे थे.
    एक परिवार को पांच लोग हादसे के बाद लापता.
  • हादसा होने के बाद जब बस में आग लगी तो छम्मीलाल ने मोहम्मद लईक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी.
  • परिजन गांव से रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए.
  • बस में मोहम्मद लईक, उनकी पत्नी और बच्चों का सुराग न मिलने पर अस्पताल में पता किया.
  • अस्पताल में भी कोई सूचना न मिलने पर देर रात फिर मौके पर आ गए.
    एक परिवार को पांच लोग हादसे के बाद लापता.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पिता की रिवॉल्वर से छात्रा ने मारी गोली, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details