फर्रूखाबाद:तहसील कायमगंज के ब्लॉक शमशाबाद की ग्राम पंचायत गुसरापुर के मजरा रामनगर में गरीबों को कंबल दिलाने के लिए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था. प्रार्थना पत्र में 20 अत्यंत गरीब लोगों के नाम शामिल थे, जिसमें सिर्फ 12 लोगों को ही कंबल दिया गया.
कंबल वितरण के नाम पर अवैध वसूली, लेखपाल से मांगा गया जवाब - कंबल वितरण में धांधली
फर्रूखाबाद में ठंड से राहत दिलाने के लिए सरकार गरीबों के लिए कंबल वितरण की मुहिम चला रही है. गुसरापुर ग्राम पंचायत के मजरा रामनगर में गरीबों को कंबल दिलाने के लिए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें अत्यंत गरीब लोगों के 20 नाम थे, जिसमें की सिर्फ 12 कंबल मुहैया कराए गए.
आरोप है कि कंबल वितरण करने आए हल्का लेखपाल धर्मेंद्र कुमार ने राजनितिक दबाव के चलते गांव के ही एक व्यक्ति के निज निवास पर कंबल वितरण किए और कुछ ग्रामीणों से कंबल वितरण के लिए सरकारी फीस के नाम पर अवैध वसूली भी की गई, जिन ग्रामीणों को कम्बल नहीं मिल पाए उनको आगे कम्बल दिलाने का आश्वासन दिया और उनसे भी अवैध वसूली की गई.
कुछ ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति के निवास पर जाने से मना किया और लेखपाल और साथ में आए कानूनगो मानसिंह से गांव में बने पंचायत घर में कंबल वितरण करवाने के लिए कहा तो लेखपाल ने साफ इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने संबंधित लेखपाल के खिलाफ अवैध वसूली के लिए दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम कायमगंज नरेन्द्र कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में आया है कि कंबल वितरण के समय लेखपाल ने वसूली की. लेखपाल ने पंचायत घर य स्कूल पब्लिक प्लेस मे कंबल वितरण क्यों नहीं किया लेखपाल और कानूनगो से स्पष्टीकरण मांगा गया है.