उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में रोडवेज‌ के रंग में रंगी हुई अवैध बस पकड़ी गई - Market Committee Kayamganj

फर्रुखाबाद में एआरटीओ (ARTO in Farrukhabad) प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने अवैध रूप से संचालित बस को सीज कर दिया. साथ ही उस पर 61 हजार रुपये की जुर्माना भी लगया है.

संचालित बस सीज
संचालित बस सीज

By

Published : Jan 10, 2023, 7:57 PM IST

फर्रुखाबादः जनपद में मंगलवार को एआरटीओ ने मुखबिर की सूचना पर अवैध संचालित रोडवेज बस को सीज कर दिया. रोडवेज बस के रंग में रंगी हुई बस थी. टैक्स के अलावा बस के ऊपर 61 हजार रुपये की जुर्माना लगया गया है. एआरटीओ ने बस को सीज करने के बाद उसे फर्रुखाबाद बस अड्डा के परिसर में ही खड़ा करा दिया है. परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप मच गया है.

मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत (ARTO Subhash Rajput) ने बताया मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फर्रुखाबाद से अलीगंज की ओर जाने वाली एक बस को रोका गया. बस रोकने के बाद जांच करने के बाद बस की फिटनेस 4 महीने से समाप्त थी. बस के ऊपर एक लाख रूपये का टैक्स बकाया था. इसके अलावा बस के ऊपर रिफ्लेक्टिव टेप भी नहीं लगा हुआ था. बस घने कोहरे में संचालित हो रही थी. नवाबगंज में हुई बस दुर्घटना के उपरांत भी बस मालिक सजग नहीं हो रहे हैं. इसीलिए परिवहन विभाग द्वारा कठोरतम कार्रवाई करते हुए बस को सीज करने की कार्रवाई की गई.

वहीं, उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन किसान सहकारी चीनी मिल कायमगंज में 72 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए हैं. इसके अलावा ट्रैक्टर चालकों एवं मालिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर चीनी मिल के जीएम किशन लाल , मुख्य गन्ना अधिकारी प्रमोद यादव, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा चीनी मिल के अन्य स्टाफ के साथ उपस्थित रहे.

इसके अलावा मंडी समिति कायमगंज (Market Committee Kayamganj) में भी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए . यहां पर 18 वाहनों में ही रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए. साथ ही ट्रैक्टर चालकों एवं व्यापारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर मंडी सचिव दिलीप कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- श्मशान घाट के मंदिर में रहने वाले अघोरी बाबा की गला काटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details