फर्रुखाबाद: जिले में मिट्टी और रेत माफियाओं का अवैध खनन करने का कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा है. सत्ता और अधिकारी बदलने के बाद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग सकी है. न ही अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है.
फर्रुखाबाद: खुलेआम चल रहा दबंग खनन माफियाओं का खेल, सवालों के घेरे में प्रशासन - अवैध खनन का कारोबार
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मिट्टी और रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वो सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की गाइडलाइन की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं. कई इलाकों में दबंग खनन माफिया सारे नियम कायदों को ताक में रखकर अवैध खनन कर रहे हैं.
अवैध खनन का खेल जारी है.
अवैध खनन का कारोबार
- मामला मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के तकिपुर निमकरौली समेत अन्य कई इलाकों का है.
- जहां दबंग खनन माफिया सारे नियम कायदों को ताक में रखकर अवैध खनन कर रहे हैं.
- माफियाओं के अवैध खनन करने में पुलिस और प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.
- यहां चल रहा अवैध खनन का कारोबार-मोहल्ला निमकरौली, तकीपुर में खुलेआम व्यापक पैमाने पर चल रहा है.
- यहां पर सबसे बड़े पैमाने पर मिट्टी और रेत का खनन किया जाता है.
- केवल मजदूर ही नहीं बल्कि खनन के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाता है.
- खनन माफिया सचिन ठाकुर मोहम्दाबाद कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार के करीबी रिश्तेदार होने की भी चर्चा है.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: दिव्यांग बेटे और मां से लूट का प्रयास, लुटेरे की भीड़ ने की धुनाई