फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस (Covid 19) के असर को कम करने के लिएप्रदेश केसभी जिलों मेंनाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जारी है. इसके बावजूद फर्रुखाबाद में शराब के शौकीनों को बैकडोर से शराब उपलब्ध कराई जा रही है. जिले में दोगुने दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है, जिससे शराब माफिया मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.
अवैध रुप से शराब बिक्री का वीडियो वायरल
यूपी में कुछ दिनों पहले ही अलीगढ़ शराब कांड में 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसके बाद भी प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा क्षेत्र के पास शराब की दुकान खोलकर बिक्री की जा रही थी. पास से गुजर रहे किसी राहगीर ने अवैध रुप से शराब बिक्री का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.