फर्रुखाबाद :जिले में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम से स्वास्थ्य विभाग अनजान बना हुआ है. वहीं सीएमओ कार्रवाई करने की बात कह कह रहे हैं. लकूला- मसेनी मार्ग पर संचालित अवैध नर्सिंग होम में झोलाछाप ही मरीजों की सर्जरी कर रहे हैं. जब मरीज की जान पर बन आती है तब उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दे दी जाती है. आरोप है कि जब मामला फंसता है तो ले-देकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है.
फर्रुखाबाद में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, स्वास्थ्य विभाग बना अंजान - illegal clinics in farrukhabad
फर्रुखाबाद (farrukhabad) जिले में स्वास्थ्य विभाग में करीब 172 नर्सिंग होम रजिस्टर्ड हैं. इससे कहीं ज्यादा अवैध रूप से नर्सिंग होम (Illegal clinics) चल रहे हैं. जहां पर सर्जरी सर्जन ही कर सकता है, लेकिन लकूला मशीनी में अधिकांश अवैध नर्सिंग होम में झोला छाप सर्जरी कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की के नजरिए से देखा जाए तो वह अनजान बना हुआ है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा ने दी जानकारी
फर्रुखाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग में करीब 172 नर्सिंग होम रजिस्टर्ड हैं. इससे कहीं ज्यादा अवैध रूप से नर्सिंग होम चल रहे हैं. लकूला मशीनी में अधिकांश अवैध नर्सिंग होम में झोला छाप डॉक्टर सर्जरी कर रहे हैं, जिसकी वजह से मरीजों की जान खतरें में रहती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की के नजरिए से देखा जाए तो वप इस मामले से अनजान बना हुआ है.