उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार - अवैध हथियार बरामद

फर्रुखाबाद जिले में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कंपिल थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. मौके से 29 तमंचे, 27 आधे बने तमंचे सहित बड़े पैमाने पर असलह बनाने का सामान बरामद किया.

farrukhabad
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2021, 10:20 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कंपिल थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. मौके से 29 तमंचे, 27 आधे बने तमंचे सहित बड़े पैमाने पर असलह बनाने का सामान बरामद किया. साथ ही पुलिस और एसओजी की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे.

अवैध हथियार और उपकरण बरामद

अवैध हथियारों को जखीरा बरामद
कंपिल थाना पुलिस और एसओजी टीम ने 56 बने अध बने तमंचों और उपकरण सहित चार शस्त्र फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया है. कंपिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव और एसओजी की टीम ने थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में स्कूल के पास छापा मारा. पुलिस ने वहां शस्त्र बनाते समय सिरसा गांव निवासी टिंकू कुमार शर्मा, मोनू शर्मा और राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी
पुलिस को शस्त्र फैक्ट्री में 29 बने तमंचे, 27 अध बने और बड़ी संख्या में शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किए. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए कई मिस्त्री लगाकर तमंचे बनवाए जा रहे थे. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, सीओ कायमगंज मौजूद रहे. एसपी ने गुड वर्क करने वाली टीम को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details