फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस ने सोमवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो अवैध तमंचे, एक अवैध देसी राइफल, नौ खोखे कारतूस समेत शस्त्र बनाने के कई उपकरण बरामद हुए है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - फर्रुखाबाद की खबर हिंदी में
फर्रुखाबाद में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से कई तमंचे और उपकरण बरामद किए गए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तीन तमंचे, नौ कारतूस, कई अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं. अभियुक्त का नाम अमीर खान पुत्र अजीज अहमद निवासी गढ़ी अब्दुल मजीद खा थाना, मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़ है. उसके कब्जे से तमंचे बनाने के कई उपकरण बरामद हुए है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः HC: जौहर विश्वविद्यालय से पुलिस बल हटाने की आजम खान की याचिका खारिज