उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से अवैध असलहे बरामद हुए हैं.

तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2020, 7:10 PM IST

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर राजवीर सिंह के नेतृत्व में फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्रों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
झाड़ियों में चल रही थी फैक्ट्री
शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय और स्वाट प्रभारी जेपी शर्मा की संयुक्त टीम ने छोटा बंगशपुरा और बड़ा बंगशपुरा के मध्य झाड़ियों में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने राजेपुर के हरिहरपुर गांव के निवासी हरजीत सिंह और राजीव, हरदोई के निवासी संजय को गरिफ्तार किया है.

पुलिस ने ये किया बरामद
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 14 तमंचे .315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, .315 बोर के 6 कारतूस, 2 तमंचों के सामान के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शस्त्र बनाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details