उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - फर्रुखाबाद अवैध असलहे बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.

अवैध असलहा बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार.
अवैध असलहा बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार.

By

Published : Dec 24, 2020, 10:30 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी मात्रा में अवैध असलहे की सप्लाई शुरू हो गई है. बड़ी मात्रा में अवैध असलहे की फैक्ट्रियां भी संचालित हो रही है. गुरुवार को पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है.

थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव सिरसा में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाई जा रही है. जिस पर थानाध्यक्ष जेपी यादव व एसओजी प्रभारी ने पुलिस बल से साथ छापेमारी की. मौके से पुलिस ने रामवीर चौहान और विजय सिंह को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी कांसगज जिले के थाना पटियाली क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 14 अदद देशी तमंचा 315 बोर और दो अदद तमंचा 12 बोर एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण सहित एक बाइक बरामद की है. अपर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details