उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः आईजी बोले हत्या के आरोपियों पर होगी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम और गैंगस्टर की कार्रवाई

फर्रुखाबाद जिले में हुए पीयूष हत्याकांड में मृतक के भाई ने थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित 11 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. जबकि थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.

etv bharat
पियूष हत्याकांड

By

Published : May 7, 2022, 10:38 PM IST

फर्रुखाबादःपीयूष हत्याकांड में मृतक के भाई ने थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित 11 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. जबकि थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. आई जी जोन प्रशांत कुमार का कहना है कि दिनदहाड़े हुए हत्याकांड में हत्या के आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम और गैंगस्टर की कार्रवाई होगी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

आई जी जोन प्रशांत कुमार ने बताया दोनों लोगो में जमीन का विवाद चल रहा था. दोनों के मकान पास-पास हैं. पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप पर आई जी जोन प्रशांत कुमार बोले कि घटना किस समय हुई, पुलिस को कॉल कब किया गया, सारे कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं. पुलिस पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

पीयूष हत्याकांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details