फर्रुखाबाद: कानपुर जोन के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को जिले के थानों का निरीक्षण किया. आईजी मोहित अग्रवाल ने शहर की महत्वपूर्ण फतेहगढ़ कोतवाली में निरीक्षण के दौरान हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट, त्योहार रजिस्टर और अपराध रजिस्टर के रखरखाव एवं उसमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों को चेक किया. इस दौरान थाने में पुलिसकर्मियों की मौजूद दो बाइकों पर नंबर न लिखा होने पर नाराजगी जताते हुए एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.
कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल बुधवार देर रात को फर्रुखाबाद पहुंचे थे. गुरुवार को आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इसके बाद करीब 12 बजे आईजी मोहित अग्रवाल, एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एएसपी और सीओ के साथ फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे. आईजी ने कोतवाली परिसर के साथ कार्यालय का निरीक्षण किया और क्राइम से संबंधित रजिस्टर, मालखाने में हथियारों के स्टॉक आदि को चेक किया.