फर्रुखाबाद :जिले में थाना जहानगंज के ग्राम बेहटा में पति की लाश को देखकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. महिला को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दंपती की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच पड़ताल की और कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फर्रुखाबाद में पति की लाश देखकर पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - आत्महत्या
फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार रात पारिवारिक कलह के चलते युवक ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद पति की लाश देखकर पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली.
पुलिस के मुताबिक, परिजन ने बताया कि थाना जहानगंज के ग्राम बेहटा निवासी विकास राजपूत (23) ने पारिवारिक कलह के चलते मंगलवार देर रात घर के पास आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी उसकी पत्नी नेमा राजपूत को हुई तो वह मौके पर पहुंची. पति की लाश देखकर पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजन महिला को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक, मृतक महिला जनपद कन्नौज के ग्राम प्राणी खेड़ा की निवासी थी. एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया तो गांव में मातम छा गया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि 'रात में 112 पर सूचना प्राप्त हुई की थाना जहानगंज के ग्राम बेहटा में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है. सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा. उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. प्रथम दृष्टायता यह बात निकल कर आई कि विकास राजपूत जोकि डी फार्मा का स्टूडेंट है, इसकी 3 माह पूर्व शादी हुई थी. पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पहले युवक ने आत्महत्या की बाद में पत्नी ने सुसाइड किया. पत्नी को तत्काल हॉस्पिटल रवाना किया गया. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.'