फर्रुखाबाद: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के साथ पहले तो मारपीट की गई और फिर उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया. इस पर महिला ने थाने पहुंचकर पति सहित 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. महिला के तीन साल की एक बच्ची भी है. महिला अपने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का आरोप भी लगा रही है.
पति ने पत्नी के साथ की बदसलूकी, तलाक देकर घर से निकाला - divorced and expelled from home
फर्रुखाबाद में तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला ने थाने पहुंचकर पति सहित 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. महिला अपने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध (illicit relationship with another woman) होने का आरोप भी लगा रही है.
दरअसल, पूरा मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव ईसापुर का है. रशिया का विवाह 5 वर्ष पहले आफेउद्दीन से हुआ था. उसकी एक 3 वर्षीय पुत्री है. आरोप है कि उसके पति आफेउद्दीन ने रशिया के साथ मारपीट की. इसके बाद तीन तलाक कहकर उसे व उसकी पुत्री को घर से निकाल दिया.
इसे भी पढ़ेंःसाइबर ठगों से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने तैयार किया चक्रव्यूह, जानें क्या है नई तरकीब
रशिया ने थाने पहुंचकर पति, सास, देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर में कहा गया है कि 4 साल से ससुराल के लोग उसका और उसकी पुत्री का उत्पीड़न हो रहा हैं. आए दिन गालीगलौज और मारपीट भी करते हैं. ससुरालवाले बुलेट मोटरसाइकिल की लगातार मांग कर रहे थे. मांग पूरी ना होने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट करता था.