फर्रुखाबादः जिले के कन्नौज थाना छिबरामऊ गांव में पत्नी की पीटकर हत्या करने के मामले में पांच साल बाद फैसला आया है. शुक्रवार को जिला न्यायलय ने पत्नी के हत्या के आरोप में पति को आजीवन कारावास और 50 हजार जुर्माना का फैसला सुनाया है. जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को 1 वर्ष अतिरिक्त कैद के भी आदेश दिए गए है. जानकारी के अनुसार पति ने दहेज को लेकर पत्नी की हत्या की थी. इस मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. शेष चार लोगों के खिलाफ विवेचना गैर जनपद को स्थानांतरित कर दी गई.
फर्रुखाबादकन्नौज छिबरामऊ गांव शाहजहांपुर के भानु प्रताप ने 12 जून 2017 को पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें लिखा था कि उन्होंने अपनी बहन कृष्णा चौहान की शादी मोहम्मदाबाद के गांव नगला भवानी सिंह के शिव प्रताप बड़े लला के साथ 10 साल पहले की थी. उसके दो बच्चे हैं. बहन का पति और ससुराल के अन्य लोग आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसका उत्पीड़न करते थे. 12 जून 2017 को सूचना मिली कि कृष्णा की मौत हो गई है. जब वह परिजन के साथ मौके पर पहुंचे तो शव तखत पड़ा था और शरीर पर चोटों के निशान थे.