फर्रुखाबादःथाना राजेपुर में एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. दहेज की मांग को लेकर ससुरालजन ने महिला को आग के हवाले कर दिया. हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला के परिजनों ने पति और देवर पर आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को लगाई आग
यूपी के फर्रुखाबाद में देहज की मांग को लेकर महिला को पति और देवर ने आग के हवाले कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच में जुट गई है.
12 वर्षों से मायके में रह रही है महिला
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव खंडोली निवासी भानु पिछले 12 वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी. महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके पति मोनू और देवर ने आकर उसे आग लगाकर भाग गए. बचाव के लिए महिला घर से बाहर दौड़ी. जैसे-तैसे लोगों ने आग बुझाई.
आरोपी पति पर चल रहा दहेज उत्पीड़न का केस
आग लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. जिसे जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति पर थाने में दहेज उत्पीड़न का केस चल रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आग से जली महिला का दहेज का मामला प्रकाश में आया है. जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.