उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चरित्र पर शक होने पर पति ने पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Husband arrested for murder

यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में एक पति पर पत्नी की हत्या का आरोप (Husband arrested for murder of wife in Farrukhabad) लगा है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 5:36 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात एक पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.

सिर पर हमला कर हत्या करने का आरोप : पुलिस के मुताबिक, मृतक के चाचा ने बताया कि 'कमालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला रिंकू सोमवार को देर रात अपने घर पहुंचा था. जिस समय वह घर पहुंचा उस समय उसकी पत्नी गहरी नींद में अपने बच्चों के साथ सो रही थी. तभी रिंकू ने पत्नी के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. आस-पड़ोस के लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला को सीएचसी लेकर आई, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.' महिला की हत्या की खबर पुलिस ने उसके मायके वालों को दी. मौके पर पहुंचे महिला के भाई ने बहन की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत में भाई ने बहनोई पर बहन को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है. महिला का विवाह 12 साल पहले हुआ था. मृतक महिला के तीन बच्चे हैं.

पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार : इस मामले में एसपी विकास कुमार ने बताया कि 'कमालगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हो गई है. उसी क्रम में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. महिला की हत्या के आरोप में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में उसके पति रिंकू ने बताया है कि उसकी पत्नी से बनती नहीं थी. उन्हें शक था की उनकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है, इसीलिए पत्नी को मार दिया है. बताया कि पति को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है.'

यह भी पढ़ें : भाभी की बहन से प्यार था, घरवाले थे विरोध में, प्रेमिका को मारकर खुद को गोली से उड़ाया

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पत्नी का गला रेत कर पति फरार, घर में मिला खून से लथपथ शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details