फर्रुखाबाद : ये मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव अमीराबाद का है. जहां के एक परिवार में कम आमदनी और शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच रोज झगड़ा होता था. गृह क्लेश से तंग आकर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पति-पत्नी ने की खुदकुशी, फंदे से झूलते मिले शव - फर्रुखाबाद खबर
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गृह क्लेश से तंग आकर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव अमीराबाद का है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के मुताबिक, राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव अमीराबाद बमियारी निवासी 40 वर्षीय अटल बिहारी और उसकी 37 वर्षीय पत्नी मीरा उर्फ नीरज में आए दिन झगड़ा होता था. मृतक के परिजनों के मुताबिक झगड़े का मुख्य कारण अटल बिहारी का शराब पीने का शौक था. झगड़े के कारण रात अटल बिहारी ने घर के बाहर नीम के पेड़ से लूंगी का फंदा बनाकर लटक गया. जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ मौत की खबर जैसे ही पत्नी नीरज को मिली, वह भी आनन-फानन घर के अंदर कमरे के छत के कुंडे पर दुपट्टे से फांसी का फंदा तैयार किया और उसमें लटक गई.
सुबह घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में लोगों ने दोनों के शवों को फंदे से उतारा. भाई राम बिहारी अवस्थी ने बताया कि अटल बिहारी शराब का आदी था. 5 बीघे की जमीन में बड़े परिवार का खर्च और शराब की लत होने के कारण आए दिन घर में पत्नी नीरज से विवाद होता रहता था. इसी बात को लेकर रात को भी दोनों में विवाद हुआ था.