उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब बीजेपी कार्यकर्ता ने सलमान खुर्शीद से पूछा, अब बताइए कौन-किसका बाप है - फर्रुखाबाद में बीजेपी कार्यकर्ता और सलमान खुर्शीद की बहस

फर्रुखाबाद में मतगणना के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की जमकर बहस हो गई. दरअसल ये मामला उस समय का है, जब सलमान खुर्शीद अपनी हार के बाद मतगणना स्थल से रवाना हो रहे थे.

फर्रुखाबाद में बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की बहस.

By

Published : May 27, 2019, 12:35 PM IST

फर्रुखाबाद:खुद को रिश्ते में सीएम योगी का बाप बताने वाले पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद उस वक्त हैरान रह गए, जब फर्रुखाबद में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने सलमान खुर्शीद से पूछ लिया, कि अब बताइए कौन किसका बाप है.

फर्रुखाबाद में बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की बहस.

क्या था मामला

  • सलमान खुर्शीद मतगणना स्थल से रवाना हो रहे थे.
  • उस दौरान वह मीडिया से बात कर रहे थे.
  • तभी बीजेपी कार्यकर्ता ने उनसे सवाल पूछ लिया.
  • कहा, आपने हमारे मुख्यमंत्री के लिए क्या कहा.
  • दरअसल सलमान खुर्शीद ने खुद को रिश्ते में सीएम योगी का बाप बताया था.
  • बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा, अब आप बताइए कौन-किसका बाप है.

सवाल सुनते ही सलमान खुर्शीद आग बबूला हो गए, और कहा कि आप बात किस तरह से कर रहे हैं, लेकिन सलमान खुर्शीद और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच हॉक-टॉक जारी रही. बीजेपी कार्यकर्ता ने सलमान खुर्शीद से कहा क्या आपको ये बात शोभा देती है कि आपने हमारे मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, हालांकि बाद में सलमान खुर्शीद ने माफी भी मांगी, लेकिन दोनों लोगों के तेवर देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था. दरअसल यह पूरा वाक्या उस समय घटित हुआ, जब पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी हार देख मतगणना स्थल से रवाना हो रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details