फर्रुखाबाद: जिले में चार विधानसभा सीटें हैं. जिसमें तीन बीजेपी के कब्जे में और एक अपना दल (एस) में गई है. रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर भाजपा एवं गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह हुआ. इसमें सदर विधायक ने वादा तेरा वादा गाना के साथ कई गाने गाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
जब अपने ही सम्मान समारोह में विधायक ने गाया फिल्मी गाना, झूमने लगे लोग - विधायक ने गाया फिल्मी गाना
जिला भाजपा मुख्यालय पर भाजपा एवं गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह हुआ. इसमें सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने वादा तेरा वादा गाना गाकर कार्यक्रम को उत्साह से भर दिया.
MLA sang film song
गौरतलब है कि कायमगंज विधानसभा (Kayamganj Assembly) के अपना दल एस से डॉक्टर सुरभि गंगवार की जीत हुई है. वहीं, भोजपुर से नागेंद्र सिंह राठौर अमृतपुर से सुनील शाक्य और सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भाजपा से विजय हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप