फर्रुखाबाद: होली का पर्व बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में जिले के जिला कारागार फतेहगढ़ में सौहार्द और भाईचारे का पर्व होली पूर्ण हर्षोल्लास के साथ बंदियों के साथ ही कारागार कर्मियों ने नाच गाने के साथ मनाया. बंदियों ने एक दूसरे के साथ गुलाल लगाकर होली मनाई. जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद सर्व प्रथम उन बंदियों से मिले, जिनके यहां इस वर्ष किसी सगे संबंधी के गुजर जाने के कारण गमी हो गई. जेल अधीक्षक सबसे पहले उन बंदियों के दुख में शरीक हुए. बाद में अन्य बंदियों के साथ होली खेली.
जेलर अखिलेश कुमार के मुताबिक, सभी बंदियों ने खूब होली खेली. बंदियों ने नाच कर होली का त्योहार सकुशल मनाया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी. गाना बज रहे का आनंद लेते हुए सभी बंदियों और अधिकारियों ने होली का आनंद लिया. शाम को खीर, पूड़ी, मट्ठा के आलू का विशेष भोजन वितरित किया गया. जेलर शैलेश सोनकर, उप जेलर कृष्णा कुमारी और सरोज देवी द्वारा होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए. महिला बंदियों ने भी जमकर होली खेली. जेल अधीक्षक ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.