उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में उच्च शिक्षा मंत्री बोले, शिक्षक बनकर नहीं गुरु बनकर पढ़ाएं

फर्रुखाबाद में उच्च शिक्षा मंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 4:40 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट व पुरस्कार वितरित किया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया. उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यालयों में शिक्षक बनकर नहीं बल्कि गुरु बनकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करें. शिक्षक अपने आचरण को बदले.


इस अवसर पर मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक अमृतपुर, जिलाध्यक्ष भाजपा की ओर से वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण दो राज्य स्तरीय मेधावी छात्रों को एक-एक लाख का प्रतीकात्मक चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र व टेबलेट दिया गया. 19 मेधावी छात्र व छात्राओं को 21 हजार का प्रतीकात्मक चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट आदि देकर सम्मानित किया गया.


मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी.उन्होंने कहा कि प्रतिभा को तलाशने और तराशने की जिम्मेदारी समाज के लोगों की है.यदि कोई बच्चों गरीब है और प्रतिभाशाली है तो उसकी आर्थिक मदद करने का कार्य करें. उन्होंने शिक्षकों की भी हौंसला अफजाई की. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने विद्यालयों में शिक्षक बनकर नहीं बल्कि गुरु बनकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करें. शिक्षक अपने आचरण को बदलें. उन्होंने कहा कि देश के विकास एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें. समाज के प्रति आपकी जो जिम्मेदारी है उन्हे निभाएं. देश का भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सभी अपना योगदान दें.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में झगड़े के बाद पति ने पत्नी को गले लगाकर पीठ पर मारी गोली, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details