फर्रुखाबाद: जिले में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट व पुरस्कार वितरित किया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया. उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यालयों में शिक्षक बनकर नहीं बल्कि गुरु बनकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करें. शिक्षक अपने आचरण को बदले.
इस अवसर पर मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक अमृतपुर, जिलाध्यक्ष भाजपा की ओर से वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण दो राज्य स्तरीय मेधावी छात्रों को एक-एक लाख का प्रतीकात्मक चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र व टेबलेट दिया गया. 19 मेधावी छात्र व छात्राओं को 21 हजार का प्रतीकात्मक चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट आदि देकर सम्मानित किया गया.