उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार पिकअप ने ली मासूम की जान - फर्रुखाबाद की ख़बर

फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार पिकअप ने 3 साल के मासूम को ठोकर मार दी. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय मासूम की मौत हो गई.

तेज रफ्तार पिकअप ने ली मासूम की जान
तेज रफ्तार पिकअप ने ली मासूम की जान

By

Published : May 21, 2021, 10:36 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में तेज रफ्तार ने एक मासूम को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. कमालगंज थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने 3 साल के मासूम को ठोकर मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. कलेजे के टुकड़े की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है.

रफ्तार ने ली मासूम की जान

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव नसरतपुर निवासी मासूम रजा अपने तीन साल के बेटे इसियान के साथ गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गांव में खेत से तरबूज लेने जा रहे थे. गांव के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास डेरी से दूध लेकर जा रही पिकअप ने पीछे से इसियान को ठोकर मार दी. जिससे इसियान घायल हो गया. घटना के बाद ड्राइवर पिकअप लेकर फरार हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान घायल मासूम ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

इसे भी पढे़ं- नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ने खोली महिलाओं पर UP के कानून व्यवस्था की पोल!


परिजन शव को घटनास्थल पर ले गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसियान की मां शबीना बेगम और दूसरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता मासूम रजा ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह और दारोगा संजय यादव मौके पर पहुंचे. परिजन ने पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया. जिसकी वजह से पुलिस लौट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details