फर्रुखाबाद: जिले में बीती रात लिंजीगंज बाजार स्थित एक परचून की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दुकान सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. इस दौरान दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फर्रुखाबाद: परचून की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - up news
जिले में बीती रात लिंजीगंज बाजार स्थित एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने घंटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
क्या है पूरा मामला
- शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लिंजीगंज बाजार में मोहम्मद अहमद की परचून की दुकान है.
- दुकान की ऊपरी मंजिल पर अहमद अपने परिवार के साथ रहते हैं.
- रात लगभग 3 बजे उन्हें धुआं उठता दिखा तो आंख खुल गई.
- वह तुरंत घर के नीचे आ गए, जहां देखा कि दुकान के अंदर से आग की लपटें निकल रही थी.
- शोर मचाने पर आस-पास के लोग एकत्र हो गए.
- आग लगने की सूचना अहमद ने यूपी 100 को देने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लग सका.
- तभी मौके पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने कोतवाली पुलिस को आग लगने की जानकारी दी.
- सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गई.
- पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दुकान में आग लगने से परचून का सारा सामान जलकर राख हो गया है. बिजली का बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट दिया गया था. इसके कारण मोमबत्ती जला रहे थे. शायद उसी से आग लग गई हो. आग लगने से दुकान में रखी एक लाख 5 हजार की नकदी, एक बाइक समेत दुकान का सामान मिलाकर करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है.
मोहम्मद अहमद, दुकानदार