फर्रुखाबाद: सीएमओ कार्यालय परिसर में मरीजों को निःशुल्क वितरण की जाने वाली दवाएं जलाने का मामला एक बार फिर से सामने आया है. फतेहगढ़ स्थित सीएचसी के पीछे काफी संख्या में जली-अधजली दवाएं मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मालमा संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.
मामला फतेहगढ़ स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर का है, जहां सीएचसी के पीछे लाखों रुपये की दवाएं आग के हवाले कर दी गईं. अस्पताल के पीछे जलने वाली दवाओं का धुंआ हवा में जहर घोल रहा है. इन दवाओं से जिंदगी तो नहीं बचाई गई, बल्कि इन्हें जलाकर लोगों को बीमार करने का प्रयास किया जा रहा है. काफी संख्या में जली-अधजली दवाएं मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. इनमें दवाओं के अलावा सैनिट्री पैड और ओआरएस पाउडर भी शामिल हैं.