फर्रुखाबाद : जिले के अमृतपुर क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में कक्षा 3 और 5 की छात्राओं के साथ छेड़खानी कर दी. विराेध करने पर छात्राओं की पिटाई भी कर दी. पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार की देर रात 1 बजे सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बयान जारी कर बताया कि आराेपी प्रधानाध्यापक अनंतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीओ ने बताया कि अमृतपुर क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अनंतराम मंगलवार को शराब के नशे में विद्यालय पहुंचा. वहां कक्षा पांच और तीन की 4 छात्राओं से मारपीट कर उनके साथ छेड़छाड़ की.
आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने रसोइया के घर जाने के बाद छात्राओं काे कमरे में बुलाया. इस दौरान छेड़खानी की. विराेध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट भी की. छात्राओं ने घर जाकर परिजनों काे इसकी जानकारी दी. अभिभावक स्कूल में विरोध करने पहुंचे तो वह प्रधानाध्यापक धमकी देते हुए फरार हाे गया. घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. अमृतपुर तहसीलदार काे भी इसकी जानकारी दी गई.