फर्रुखाबाद: जिले में श्रीरामनगरिया मेले के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. मेले में बड़े झूले पर ओवरलोडिंग के चलते चार बोगियों की बेयरिंग अचानक टूट गई. इस दौरान हवा में अटके लगभग 100 लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.
झूले की बेयरिंग टूटने से लोग भयभीत
पांचाल घाट पर पिछले एक माह से चल रहे श्रीरामनगरिया मेले में शहर के अलावा आसपास के जनपदों से लोग आते हैं. मेला क्षेत्र में मनोरंजन के लिए तमाम तरह के झूले लगे हुए हैं. शनिवार को मेला परिसर में लगे बड़े झूले के संचालक ने 25 बोगियों में 50 की क्षमता से दो गुने लोगों को बैठाया. तभी ओवरलोड के चलते अचानक चार बोगियों (डलियों) की बेयरिंग टूट गई. चारों बोगियां दूसरी बोगी से सहारे अटक गईं.