फर्रुखाबादः जिले में जीएसटी (GST) चोरी मामले का खुलासा हुआ है. जीएसटी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर हरी लाल प्रजापति के नेतृत्व में कायमगंज के दुर्गा टॉकीज कंपाउंड में स्थित बृजेश शर्मा की अवैध रूप से चल रही तंबाकू गोदाम पर छापा मारा. साथ ही जीएसटी टीम ने गोदाम को सील कर दिया.
छापेमारी के दौरान गोदाम में अवैध रूप से तंबाकू की पैकिंग मिली. गोदाम से लगभग 800 लीटर प्रयोग किया जाने वाला पर मेंथा आयल भी बरामद किया. पैकिंग हेतु 20 केवी का जनरेटर, भारी मात्रा में तंबाकू की पुड़िया, पैकिंग मशीन मिली है. जॉइंट कमिश्नर हरीलाल ने बताया कि जीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि एक कंपनी के नाम से अवैध रूप से तंबाकू की गोदाम संचालित की जा रही है.