फर्रुखाबादः जिले में कांग्रेस पार्टी के संगठन को न्याय पंचायत स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया गया. इसी को लेकर संगठन सृजन अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया.
पंचायत स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का लिया संकल्प
फर्रुखाबादः जिले में कांग्रेस पार्टी के संगठन को न्याय पंचायत स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया गया. इसी को लेकर संगठन सृजन अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया.
पंचायत स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का लिया संकल्प
इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस कमेटी के सचिव और यूपी प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर, ग्राम पंचायत स्तर पर और इसके बाद बूथ स्तर पर पहुंचा जायेगा. उन्होंने जिले में हो रही न्याय पंचायत स्तर की बैठकों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष विजय कटियार के संघर्ष से हम जिले की सभी न्याय पंचायतों में न्याय पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति कर रहे हैं. उन्होंने जिला अध्यक्ष के कामों की सराहना की. इसके बाद किसानों और ग्रामीणों से सीधी बातचीत की. उन्होंने केंद्र सरकार के लाये गये तीनों कृषि कानूनों पर विस्तार से चर्चा की.
कृषि कानूनों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का शोषण कर रही है. कांग्रेस आम जनमानस से लेकर सभी वर्गों के लिए संघर्ष करेगी. आने वाले पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव 2022 की चारों सीटों पर हमारा प्रत्याशी दमदार जीत हासिल करेगा.
वहीं अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि रोहित चौधरी के मुताबिक करीब 50 न्याय पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुके हैं, जो रह गए हैं उनकी भी जल्द से जल्द की जाएगी.