उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

OTS स्कीम में भी नहीं हो पा रही वसूली, विभाग ने 4 SDO को भेजा नोटिस - यूपी

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सरकार बिजली और नलकूप उपभोक्ताओं के लिए एक मुस्त योजना लेकर आई है, मगर शासन के वसूली के मानकों के आधार पर वसूली नहीं हो पा रही है, जिसको लेकर चार एसडीओ को नोटिस भेजा गया है.

फर्रुखाबाद में OTS स्कीम फीकी
फर्रुखाबाद में OTS स्कीम फीकी

By

Published : Mar 14, 2021, 12:40 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में नलकूप उपभोक्ताओं से कम वसूली करने को लेकर शासन की ओर से चार एसडीओ को नोटिस भेजा गया है. जिले में अधिक बकाया दारी के चलते घरेलू और नलकूप उपभोक्ताओं को ब्याज में माफी की योजना लागू की गई है. काम में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता ने चार उपखंड अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.



दरअसल, एक मुस्त योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च है. तिथि नजदीक आने तथा कम वसूली होने का अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने वसूली की समीक्षा की. इस दौरान ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद के उपखंड अधिकारी प्रथम, एसडीओ राजेपुर, एसडीओ जहानगंज व एसडीओ नीमकरोरी की वसूली प्रगति तथा पंजीकरण की प्रगति खराब मिली. इस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी.

अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 02276 उपभोक्ताओं पर 206 करोड़ रुपए की बकायेदारी है. अभी तक 3972 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर 4.78 करोड़ रुपए ही वसूल किए गए हैं. इसी तरह कायमगंज में 62 हजार 757 उपभोक्ताओं पर 91.38 करोड़ रुपए की बकायेदारी है. जिनमें 4411 उपभोक्ताओं का ही पंजीकरण हो पाया है. दो करोड़ पर वसूली की गई है. वहीं नगरी खंड में 23863 उपभोक्ताओं पर 30.72 करोड़ रुपए बकाया है. 1637 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर 85.68 की जमा कराए जा सके हैं. उन्होंने बताया कि खराब प्रगति वाले अधिकारियों की सूची तैयार कर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details