उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत के विकास के लिए शासन ने आवंटित किए 23 करोड़ रुपये - पंचायती राज विभाग

पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को कार्यभार ग्रहण करने के बाद बजट की कमी न हो इसके लिए शासन ने राशि आवंटित कर दी है. यूपी के फर्रुखाबाद जिले में विजयी प्रत्याशियों को विकास कार्यों के लिए शासन से 23 करोड़ आवंटित की गई है.

शासन ने आवंटित किए 23 करोड़ रुपये
शासन ने आवंटित किए 23 करोड़ रुपये

By

Published : Apr 1, 2021, 12:37 PM IST

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को कार्यभार ग्रहण करते ही विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं होगी. शासन की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के लिए 15 वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर दूसरी किस्त के तौर पर पंचायतों के लिए 23.32 करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी है.


दरअसल, पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद 2 मई को नए प्रतिनिधि चार्ज लेंगे. इन नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को चार्ज लेते ही विकास कार्यों के लिए धनराशि की कमी न हो इसलिए शासन की ओर से पंचायतों को 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी किस्त का आवंटन कर दिया गया है.

यह धनराशि का विवरण

जिला पंचायत-3,49,85,621
क्षेत्र पंचायत -3,49,85,621
ग्राम पंचायत -16,32,66,231
कुल -23,32,37,473

पंचायती राज विभाग के अपर प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद को कुल 23,32,37,473 रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है. शासन में कहा गया है कि पंचायती राज निदेशक द्वारा धनराशि सीधे संबंधित पंचायतों के खातों में पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम पीएफएमएस से भेजी जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details