उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : बहन का शव दफनाने जा रहा था भाई, गांव वालों ने बुला ली पुलिस - crime in farrukhabad

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनपोई गांव में पुलिस को बिना सूचना दिए परिजन छात्रा के शव को दफनाने जा रहे थे. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रखा मृतक छात्रा का शव.

By

Published : May 17, 2019, 9:27 PM IST

फर्रुखाबाद : मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनपोई गांव में एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आनन-फानन में छात्रा का भाई शव को दफनाने घटिया घाट ले गया, लेकिन गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते एएसपी त्रिभुवन सिंह.

जानें क्या है मामला

  • दरअसल, मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनपोई गांव का है.
  • गांव निवासी ताहर सिंह यादव की 18 वर्षीय बेटी सरिता ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
  • भाई यादवेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी छोटी बहन बेबी इंटर की परीक्षा में पास हुई थी.
  • इसी खुशी में गुरुवार रात बहन सरिता, बेबी और छोटे भाई अमन सहित अन्य दोस्त घर पर पार्टी कर रहे थे.
  • शुक्रवार सुबह जब भाई अमन स्कूल जाने के लिए सरिता के कमरे में बैग लेने गया तो उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला.
  • यादवेंद्र ने बताया कि कई बार आवाज देने के बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला.
  • इसके बाद कमरे की खिड़की से झांककर देखा गया तो कुंडे के सहारे दुपट्टे से सरिता का शव लटक रहा था.
  • किसी तरह गेट तोड़कर सरिता के शव को फंदे से उतारकर बाहर लाया गया.

ग्रामीणों ने की पुलिस से शिकायत

  • सरिता के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही जल्दबाजी में शव को दफनाने के लिए घटिया घाट स्थित स्वर्ग धाम लेकर पहुंच गए.
  • इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र को हत्या कर शव दफनाने की सूचना दे दी.
  • एसपी के निर्देश पर तत्काल पुलिस ने पंचाल घाट पर पहुंचकर सरिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • सूत्रों के मुताबिक सरिता का किसी लड़के से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था.
  • इसी को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था.
  • एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details