उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: युवती ने की सिपाही की पिटाई - farrukhabad police

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शनिवार को रोड हादसे के बाद एक युवती ने दिनदहाड़े एक सिपाही की पिटाई कर दी. युवती ने सिपाही पर शराब के नशे में बाइक से टक्कर मारने का आरोप लगाया है.

युवती ने की सिपाही की पिटाई
युवती ने की सिपाही की पिटाई

By

Published : Oct 11, 2020, 7:34 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में सड़क दुर्घटना के बाद एक युवती ने सिपाही पर शराब के नशे में बाइक चलाने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी. युवती ने सिपाही पर बाइक से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए सरेराह चप्पलों की बारिश कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल सिपाही समेत अन्य दोनों घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती करवाया. गंभीर हालत में घायल सिपाही को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया है. सिपाही कृष्ण कुमार मेरापुर थाना क्षेत्र की अचरा चौकी में तैनात हैं.

फर्रुखाबाद जिला के ग्राम चियुलारा निवासी रूबी पुत्री राम ललित अपने भाइयों और भतीजे के साथ में बाइक पर बैठकर दवा लेने जा रही थी. उसी दौरान यह हादसा हो गया. युवती के मुताबिक कायमगंज के पास सिपाही कृष्ण कुमार ने उल्टे साइड से आकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी. वहीं सिपाही कृष्ण कुमार का कहना है कि वे ड्यूटी थाना मेरापुर कचरा चौकी पर जा रहे थे. उसी समय दोनों बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

युवती ने की सिपाही की पिटाई

सिपाही को पीटने वाली रूबी बाइक की टक्कर होते ही सिपाही को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया और कहा कि तुम नशे की हालत में गाड़ी गलत साइड से चला रहे थे, जिसके कारण टक्कर हुई. इसी दौरान युवती भड़क गई और उसने सिपाही कृष्ण कुमार की चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद दारोगा ने काफी बीच बचाव करते हुए सिपाही को छुड़ाया.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही व दूसरी बाइक के घायल युवक को सीएससी कायमगंज पहुंचाया. सिपाही की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details