फर्रुखाबाद:जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में अब अंग्रेजी माध्यम से छात्राएं पढ़ती नजर आएंगी. मुख्यमंत्री के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जीजीआइसी फतेहगढ़ का चयन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में किया है. अगले शस्त्र से कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम से छात्राएं पढ़ने लगेंगी. इसके लिए कॉलेज में जहां अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति होगी वहीं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री के आदेश पर जिले में एकमात्र माध्यमिक विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ का चयन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में हुआ है. कक्षा 6 से कॉलेज में छात्राओं के प्रवेश के लिए जाएंगे. उन्हें पढ़ाने के लिए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2022-23 से जीजीआइसी में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं.