फर्रुखाबादःजिले में आज यानी बुधवार को गंगा यात्रा पहुंचने वाली है. इसको लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं. पांचाल घाट की तीन नंबर सीढ़ी पर गंगा आरती और दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और जनसभा होगी. गंगा यात्रा के माध्यम से पर्यावरण और गंगा के प्रति विशेष रूप से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम की ड्रोन कैमरों से फोटोग्राफी की जाएगी.
- नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता की अलख जगाने को बुधवार शाम को गंगा यात्रा यहां पहुंच रही है.
- कार्यक्रम में शामिल मंत्री व श्रद्धालुओं की ओर से घाट पर सामूहिक रूप से गंगा आरती कर दीपदान किया जाएगा.
- कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
- रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 30 जनवरी को घाट पर सुबह यज्ञ और गंगा पूजन के बाद यात्रा कन्नौज के लिए रवाना हो जाएगी.
15 हजार से अधिक दीपों से सजेगा गंगा तट
बुधवार शाम पांचाल घाट पर दीपावली जैसा नजारा दिखेगा. गंगा का तट दीपों से जगमगाता नजर आएगा. गंगा घाट पर 11 हजार दीपों से गंगा यात्रा लिखा जाएगा. वहीं आरती के समय 5100 दीपों का गंगा में दीप-दान किया जाएगा.