उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता की अलख जगाने आज फर्रुखाबाद पहुंचेगी गंगा यात्रा, हजारों दीपों से जगमगाएगा गंगा घाट - फर्रुखाबाद खबर

यूपी के फर्रुखाबाद में बुधवार को गंगा यात्रा पहुंच रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार शाम पांचाल घाट पर दीपावली जैसा नजारा दिखेगा. गंगा का तट दीपों से जगमगाता नजर आएगा.

etv bharat
स्वच्छता की अलख जगाने आज फर्रुखाबाद पहुंचेगी गंगा यात्रा.

By

Published : Jan 29, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 2:46 PM IST

फर्रुखाबादःजिले में आज यानी बुधवार को गंगा यात्रा पहुंचने वाली है. इसको लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं. पांचाल घाट की तीन नंबर सीढ़ी पर गंगा आरती और दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और जनसभा होगी. गंगा यात्रा के माध्यम से पर्यावरण और गंगा के प्रति विशेष रूप से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम की ड्रोन कैमरों से फोटोग्राफी की जाएगी.

स्वच्छता की अलख जगाने आज फर्रुखाबाद पहुंचेगी गंगा यात्रा.
  • नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता की अलख जगाने को बुधवार शाम को गंगा यात्रा यहां पहुंच रही है.
  • कार्यक्रम में शामिल मंत्री व श्रद्धालुओं की ओर से घाट पर सामूहिक रूप से गंगा आरती कर दीपदान किया जाएगा.
  • कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
  • रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 30 जनवरी को घाट पर सुबह यज्ञ और गंगा पूजन के बाद यात्रा कन्नौज के लिए रवाना हो जाएगी.

15 हजार से अधिक दीपों से सजेगा गंगा तट
बुधवार शाम पांचाल घाट पर दीपावली जैसा नजारा दिखेगा. गंगा का तट दीपों से जगमगाता नजर आएगा. गंगा घाट पर 11 हजार दीपों से गंगा यात्रा लिखा जाएगा. वहीं आरती के समय 5100 दीपों का गंगा में दीप-दान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में पांचाल घाट के सामने गंगा में गिर रहे दो नाले, यहीं होनी है गंगा आरती और दीपदान

कार्यक्रम में 6 मंत्री होंगे शामिल
जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रमों के अनुसार सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, शहरी समग्र विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत के आगमन की पुष्टि हो गई है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बिजनौर से रवाना की गई गंगा यात्रा में शामिल होने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार सुबह हेलिकाप्टर से यहां पहुचेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में लैंड करेगा. यहां से स्टाफ कार से पांचाल घाट पहुंचेंगे.

Last Updated : Jan 29, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details