फर्रुखाबाद: जिले में गंगा का जलस्तर (Ganga water level in Farrukhabad) लगातार बढ़ रहा है. जिससे तटवर्ती गांव के बाशिंदों की धड़कने बढ़ गई हैं. पांचाल घाट पर स्नान के लिए बनाए गए घाट भी डूब गए है. गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. बाढ़ से प्रभावित होने वाले करीब 322 गांवों को चिह्नित कर लिया गया है.
गंगा का जलस्तर 24 घंटो में 2 फीट से बढ़कर 136.45 मीटर पर पहुंच गया है. जबकि गंगा का चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर दर्ज है. नरौरा बांध से गंगा में 87,492 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे गंगा का जलस्तर और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. बाढ़ से बचने के लिए शरणालय बनाने के साथ ही 52 बाढ़ चौकियों के लिए जगह चिह्नित की गई हैं. बाढ़ में फंसने वाले ग्रामीणों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए फर्म भी नामित हो गई है.
फर्रुखाबाद प्रशासन ने बाढ़ आने से पहले ही बचाव के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. बाढ़ से प्रभावित होने वाले करीब 322 गांवों को चिह्नित कर लिया गया है. इनमें 133 गांव लो-फ्लड, 112 गांव मीडियम फ्लड और 77 गांवों को हाई फ्लड की श्रेणी में रखा गया है. अमृतपुर तहसील क्षेत्र में 177 गांव के प्रभावित होने की आशंका है. इनमें 54 गांव हाई फ्लड में रखे गए हैं. वहीं तहसील कायमगंज के बाढ़ से प्रभावित होने वाले 113 गांव में 22 और तहसील सदर के 37 में से एक गांव को पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित होने की श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं.