फर्रुखाबाद:गंगा का जलस्तर बढ़कर चेतावनी बिंदु पार कर गया है. इससे तटवर्ती गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. हजारों एकड़ खेतों में खड़ी धान, मक्का, उड़द, तीली की फसल जलमग्न हो गई है. यहां किसानों का दर्द आंसू बनकर छलक रहा है. अगर इसी कदर जलस्तर बढ़ता रहा तो और तीन-चार दिनों में दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.
फर्रुखाबाद: गंगा का जलस्तर बढ़ा, खेतों में पानी भरने से फसलें हुईं बर्बाद - फसलें हुई बर्बाद
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु को पार कर 136.65 मीटर पर पहुंच गया है. गंगा का पानी जोगराजपुर गांव में आ जाने से गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर गया है.
![फर्रुखाबाद: गंगा का जलस्तर बढ़ा, खेतों में पानी भरने से फसलें हुईं बर्बाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4196882-thumbnail-3x2-image.bmp)
गंगा के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी.
गंगा के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी.
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी-
- हरसिंहपुर कायस्थ, उगरपुर, सुंदरपुर और कछुआ गांव समेत दर्जनभर गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है.
- गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु को पार कर 136.65 मीटर पर पहुंच गया है.
- इसी तरह कटरी तौफीक गांव चारों तरफ पानी से घिर गया है.
- गांव के अंदर आने-जाने के लिए पानी में घुसकर ही निकलना पड़ रहा है.
- दो दिनों से पानी बढ़ा है, जिससे गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है.
- सड़क पर पानी बहने से वाहन आदि को निकालने में काफी परेशानी हो रही है.
- फिलहाल अब तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल सकी है.
गांव के निकट कटान भी हो रहा है, जिससे घरों के कटने की आशंका है. प्रति वर्ष किसानों के भाग्य की लकीरें अधिक बारिश होने और बाढ़ आने पर इसी कदर फकीर बन जाती हैं.
-सर्वेश, ग्रामीण