फर्रुखाबादः कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नादे नगला निवासी (24) पुत्र राजाराम को गांव का संजू बुला ले गया था. देर रात तक रमेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास तलाश करना शुरू कर दिया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी. गुरुवार तड़के संजू अपने दोस्त रमेश को लेकर घर पहुंचा. परिजनों के पूछताछ करने पर रमेश के नशे में होने की बात कहकर वह आनन-फानन में भाग निकला.
फर्रुखाबाद: दोस्तों ने पहले पिलायी शराब, फिर उतारा मौत के घाट - नादे नगला गांव में हत्या
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. युवक को उसके गांव के दोस्त ही घर से बुलाकर ले गए थे और गुरुवार तड़के उसका शव दरवाजे के बाहर फेंक कर चले गए. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
संजू के जाते ही पिता राजाराम ने अपने बेटे रमेश के गीले कपड़े उतारने शुरू कर दिए. उसी दौरान उनको बेटे के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए. परिजनों को जब रमेश के मृत होने का पता चला तो हड़कंप मच गया. सूचना पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. रमेश के भाई अवधेश ने उसे घर से बुलाकर ले गए दोस्त संजीव उर्फ संजू, राजीव कुमार और नेपाल सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, रमेश के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे. किसी वजनदार चीज से प्रहार किया गया था. इसके अलावा शरीर में कई जगह चोट के निशान भी थे. वहीं अधिक खून बहने से उसकी मौत हुई है.
युवक की हत्या गांव के रहने वाले संजू ने अपने साथियों के साथ की है. आरोप है शराब पिलाने के बाद उसके साथ मारपीट की गई. उसके बाद घायल अवस्था में घर छोड़ गए. कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी